सिद्धार्थनगर : अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
फोटो 05
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़ दरवेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को उप निरीक्षक जगत नरायन यादव मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 180/24 धारा 331(4), 305 (।),317(2) भारतीय न्याय संहिता-2023 से सम्बन्धित अभियुक्त को पल्टादेवी मार्ग के ग्राम महला से 01 अदद तमंचा-315 बोर व एक अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शोहरतगढ़ पर मु0अ0सं0 182/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा गया है। अभियुक्त की जामा तलाशी से रू 1100/- मिला, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 27.07.2024 की रात में थाना चिल्हिया क्षेत्र के कन्दवा बाजार में रेलवे स्टेशन चिल्हिया के पास रेलवे लाइन के किनारे एक बिजली की दुकान से चोरी किये हुए रुपये है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त अतुल उर्फ इन्द्र कपूर उर्फ इन्द्रजीत उर्फ शाका प्रजापति पुत्र बलिराम निवासी राजाडिहवा नीबी दोहनी थाना शोहरतगढ़ जनपद-सिद्धार्थनगर है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, उप निरीक्षक जगत नरायन यादव, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश कुशवाहा, व आरक्षी मोहन गौड़ मौजूद रहें।