उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : गुरू पूर्णिमा पर कमांडर ने कराया भोज
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। रविवार को एसएसबी 43वीं वाहिनी ककरहवा के बीओपी प्रभारी ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रीत भोज बड़ा खाना, करा जवानों का हौशला बढ़ाया। जिसमे सीमाई क्षेत्र की एजेंसियां,मानव सेवा संस्थान,सिस्टर एजेंसी,पुलिस कर्मी शामिल हुए। सहायक कमांडेंट अखिलेश कुमार ने कहा गुरू पूर्णिमा पर जवानों वा अन्य सहयोगियों के साथ प्रीत भोज कर आपसी मधुर संबंध बनाने एक साथ बैठ कर खाना खाने ,बातचीत करने से आपसी संबंध लगाव कायम होता है। इस दौरान एसएसबी के सभी जवान,खुफिया विभाग,सहित अन्य संस्थान के लोग उपस्थित रहे।