गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : जल जीवन मिशन के तहत दो दिवस कार्यशाला का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद मे चल रहे कार्यक्रम जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अन्तर्गत संस्था जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा पेयजल योजनाओं के हितग्राहियों के क्षमता संवर्धन हेतु निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का जनपद स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन में किया गया। प्रशिक्षण में तहसील के लेखपाल जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे राज्य प्रशिक्षक योगेश शुक्ला द्वारा कार्यक्रम में पाइप पेयजल परियोजना के बारे में जानकारी दी. गयी प्रधानमंत्री जी द्वारा 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की जो शुरुआत की गई जिसका लक्ष्य 2024 तक हर घर वाटर सप्लाई के माध्यम से लोगों को शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध करवाना है

इसके बारे में जानकारी दी गई आज जो जल हम पी रहे हैं वह निरंतर दूषित होता जा रहा है जल में हमारे विभिन्न प्रकार के रासायनिक तत्व और आर्सेनिक आयरन नाइट्रेट क्लोराइड फ्लोराइड शेष क्लोरोन जैसे तत्व हमारे लिए हानिकारक हो रहे हैं इसके बारे में लोगों को जानकारी दी गई साथ ही साथ पेयजल योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की इसके साथ ही साथ पंचायत की जिम्मेदारियां परियोजना में महिलाओं की भागीदारी की भी चर्चा की गई साथ ही वि० ख० परिसर में लगे पेयजल की जांच करके उनकी गुणवत्ता के बारे में बताया गया गांव में बीडब्ल्यूएससी की भूमिका ग्राम पंचायत मे घरेलू जल संरक्षण पेयजल आपूर्ति के स्रोतों को भविष्य के लिए कैसे सुरक्षित बनाए आदि जानकारियां दी गई कार्यक्रम में उपस्थित लेखपाल जिला पंचायत सदस्य मिटिंग थी राञा सिंह डी पी मो की टीम रही।

Related Articles

Back to top button