गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पत्नी ने प्रेमिका के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली सनसनीखेज घटना का थाना कठेला समय माता पुलिस द्वारा अनावरण अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में व जयराम, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कठेला समयमाता के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा 24 अक्टूबर को अफसाना खातून पत्नी नईम उर्फ रमजान निवासिनी गौरडीह टोला चौधरीडीह थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अपने पति नईम उर्फ रमजान पुत्र मोहसिन की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।

उक्त गुमशुदगी की जाँच प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा की जा रही थी। पुलिस जांच के क्रम में गुमशुदा व्यक्ति नईम उर्फ रमजान की पत्नी अफसाना खातून व तूफैल पुत्र ऐनुल्लाह निवासी कठेला गर्वी टोला पण्डितपूरवा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर का प्रेम सम्बन्ध के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। संदिग्धता के आधार पर अफसाना खातून व तूफैल से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि अफसाना खातून व तुफैल के मध्य प्रेम सम्बन्ध था जिसमें अफसाना का पति नईम उर्फ रमजान बाधक बन रहा था। इसके कारण उनके द्वारा रमजान को अपने रास्ते से हटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अफसाना खातून द्वारा 23 अक्टूबर को रात्रि मे अपने पति के खाने में जहर मिला दिया गया तथा नईम उर्फ रमजान की मृत्यु निश्चित करने के लिए तार से गला कस दिया गया। रमजान की मृत्यु के उपरान्त उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से 23 अक्टूबर की रात्रि में ही दोनों ने मिलकर शव को मृतक की मोटरसाईकिल पर रखकर सौरहवा ग्राण्ट ग्राम के सिवान में खेत में फेंक दिया गया तथा मृतक की मोटरसाइकिल को इटवा क्षेत्र में खड़ा कर मृतक के मोबाइल को तोड़कर पानी में फेक दिया गया। पुलिस ने दिन गुरुवार को मृतक नईम उर्फ रमजान का शव बहद ग्राम सौरहवा ग्राण्ट सिवान स्थित धान के खेत से बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए कहे कि दोषियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button