गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सासंद ने उठाया लोकसभा में जल जीवन मिशन योजना

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी से सिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान जलशक्ति मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से जल जीवन मिशन पर प्रश्न पूछा। सांसद ने मंत्री से जल जीवन मिशन के तहत लगाये जा रहे पाइप और नल के रख-रखाव की जिम्मेदारी के मुद्दे पर सवाल पूछा, मन्त्री ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया और कहा कि मिशन निर्दिष्ट करता है कि जल बुनियादी ढांचे के अगले 10 वर्षों तक रख रखाव की जिम्मेदारी जल कनेक्शन स्थापित करने वाली कम्पनी की है।

इसके अतिरिक्त सासंद ने मन्त्री से पानी का कनेक्शन स्थापित करने वाली कंपनियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को अनुचित तरीके से बंद करने के मुद्दे पर भी सवाल पूछा, जिसके परिणाम स्वरूप आम जनता को दिन-प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने इस तथ्य का संज्ञान लिया और कहा कि चूंकि पानी राज्य विषय होने के नाते राज्यों के अधिकार क्षेत्र में है, इसलिए योजना की जिम्मेदारी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है। हालांकि मन्त्री ने कहा कि अगर सासंद उन्हें ऐसे किसी मुद्दे पर अवगत कराते हैं तो मन्त्री उस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष उठाएंगे।मंत्री ने उत्तर प्रदेश में योजना की सफलता के बारे में विस्तार से बताया। मंत्री ने राज्य सरकार को श्रेय देते हुये कहा कि मिशन के अस्तित्व में आने से पहले, उत्तर प्रदेश में केवल 1ः घरों में पानी का कनेक्शन था जो अब 54ः है जो योजना की सफलता को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button