गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बाइक द्वारा तीन-तीन बोरी चावल व गेहूं की जा रही तस्करी

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले के इण्डो-नेपाल बार्डर पर इस समय तस्करी जोरों पर है। आपको बतातें चलें कि तस्करी के लिए पहले बार्डर क्षेत्र में निश्चित स्थानों पर डम्प किया जाता हैं और बाद में कैरियर के माध्यम से सरहद पार कराया जाता है। पिकप के माध्यम से चावल व गेहूं लाकर डम्प करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

वहीं वायरल वीडियो में रविवार को डम्पिंग के बाद मोटरसाइकिलों से तीन-तीन बोरियों में चावल व गेहूं तस्करी की जा रही है। मोहाना थाना क्षेत्र के लालपुर चौकी अन्तर्गत धनगढ़वा चौराहे का वायरल वीडियो बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button