उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : मां के साथ रह रही बेटी ने किया आत्महत्या का प्रयास
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली की सजनी की रहनेवाली निरंजन की पत्नी सरिता दूसरी शादी राकेश शर्मा निवासी मरसठ वा थाना सिद्धार्थनगर से करके सनई चौराहा पर किराए के मकान में बेटी पिंकी भारती के साथ रहती थी ओर बेटी की भी शादी जिगनिह्वा टोला|
रैना जोत में कर दी थी आज बेटी पिंकी भारती ककरही घाट पर बूढ़ी राप्ती में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। मौके पर ग्रामीणों और थाना प्रभारी अभिमन्यु सिंह और एस आई अख्तर अपने टीम के साथ पहुंचकर किसी भी तरह से लड़की को बचाया महिला कांस्टेबल को लेकर उनको परिजनों को सौंप दिया।