गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : दो शराब की दुकान एक ही स्थान पर स्थानांतरित होने से भड़के वार्ड वासी,किया प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। कस्बा के मथुरा नगर वार्ड में मुख्य सड़क पर एक साथ , एकही मकान में अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें स्थानांतरित होने से वार्ड के लोगो में काफी आक्रोश है।वार्ड के लोग सभासद मयंक पाण्डेय और भाजपा नेता रामेश्वर पाण्डेय की संयुक्त अगुवाई में रविवार को शराब की दुकान पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया है। इनका आरोप है की बोर्ड पर इन दोनो दुकानों का स्थान कस्बा के ही सरदार पटेल नगर वार्ड के टोला उसका राजा अंकित है।संबंधित लोग जबरन गया दुकान खोल कर शराब बेच रहे है। इसका सीधा असर बच्चो पर जाएगा।

नागरिकों ने प्रशासन से अविलंब इन दुकानों को पूर्व के स्थान पर स्थापित करने की मांग की है।रविवार को दिन में ग्यारह बजे वार्ड के सभासद मयंक पाण्डेय, रामेश्वर पाण्डेय,भाजपा नेता रामेश्वर पांडेय,अखिलेश पांडेय, सुभम पांडेय,अमित पांडेय,जितेंद्र पांडेय,शिवम पांडेय,रामलखन पांडेय,अरविंद पाण्डेय,पार्थ सारथी पांडेय, राहुल आदि नागरिकों ने शराब की दुकान पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है। इन लोगो ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन दोनो शराब की दुकानों को हटाने की मांग की है। सभासद मयंक पाण्डेय ने कहा कि हमारे वार्ड में कभी भी शराब की दुकान नही रही। यह दुकान एक सितंबर को उसका राजा से यहां स्थापित हुई है। सुबह शाम शराबी यही बैठकर शराब भी पीते है और हंगामा भी करते है जबकि कानून से यह गलत है। इन शराब की दुकानों से वार्ड के नागरिक काफी आहत और अपने बच्चो के भविष्य को लेकर चिंतित है। नागरिकों ने ऐलान किया है की यदि यह दुकान जल्द यहां से कही और स्थापित नही होती है तो विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।मालूम हो कि यह अंग्रजी शराब और बीयर की दुकान कस्बा के उसका राजा में पायोहारी आश्रम राम जानकी मंदिर के पास कई वर्षाे से चल रहा था। पिछले महीनों में मंदिर के महंत लाल बहादुर दास सहित आधा दर्जन लोगो ने इन दुकानों को यहां से हटाने के लिए डीएम से लगाए सीएम तक गुहार की थी। माना जा रहा है की इसी कारण प्रशासन इन दोनो दुकानों को अन्यत्र स्थापित करने का निर्णय लिया होगा।

Related Articles

Back to top button