बलरामपुर : वृंदावन मथुरा के इस्कॉन मंदिर से सनातन धर्म के प्रचार के लिए निकाला रथ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
तुलसीपुर/बलरामपुर। मथुरा जिले के वृंदावन इस्कॉन मंदिर से रथ यात्रा निकालकर सनातन धर्म प्रचार के लिए अयोध्या धाम होते हुए बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील में नगर बाजार में प्रचार करते हुए यात्रा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तक जाएगी उसके बाद आगे का भ्रमण करेगी रथ में बैठे प्रचारक ने बताया कि आज समाज के हर व्यक्ति के पास मोबाइल है किंतु हर घर में गीता नहीं है अगर गीता का उपदेश पड़ेंगे तभी सनातन धर्म का पालन हो सकेगा उन्हें बताया यह जी स्वामी जी की तस्वीर है यह अमेरिका में जाकर भी सनातन धर्म का प्रचार करते रहे और कई देशों में उन्होंने जाकर
सनातन धर्म का प्रचार किया जिससे आज कई देशों के अलग-अलग मूल के लोग वृंदावन अयोध्या सहित तमाम मंदिरों में आकर हरे रामा हरे कृष्णा राम राम सीता राम करते हुए अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं प्रचारक में आगे कहा कि हम आपसे कुछ मांगने नहीं कुछ देने आए हैं हम चाहते हैं कि सभी सनातनियों के घर गीता रामायण जैसी पुस्तक अवश्य रहे जिससे अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डाला जा सके जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो सकेगा।