सिद्धार्थनगर: पॉलिथीन बैग के विषय में लोगों को दी गई जानकारी
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर। सिद्धार्थनगर स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहना सिद्धार्थ नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश वर्मा ने स्वच्छता अभियान के तहत 5 कृषकों को पॉलिथीन बैग दिया गया।
डॉ वर्मा ने स्वच्छता के उद्देश्य से बताया कि जो भी खरपतवार फसल के अवशेष बिखरे पड़े रहते हैं उनको इकट्ठा कर खाद बनाकर खेत में उपयोग करें। कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है डॉ शेष नारायण सिंह डॉ एस के मिश्रा कृषि वैज्ञानिक प्रवेश कुमार सहित राम शब्द गोरखनाथ खुदाई बजरंगी लाल चुन्नी लाल लाभान्वित हुए और लगभग 25 लोगों ने जानकारी प्राप्त की।