बांसी : में उगते हुए सूरज को दिया अध्य किया पूजा अर्चना
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। सोमवार को राप्ती नदी के तट पर छठ पूजा के वती महिलाओं ने उगते हुए सूरज को अध्य देकर पूजा अर्चना किया उनसे धन-धान्य सुख समृद्धि व कल्याण की कामना की इस दौरान छठ स्थल पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहा ड्रोन कैमरे से निगरानी व पुलिस व महिला कांस्टेबल की पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारी भी पूरी मुस्तैदी से लगे रहे नगर पालिका के अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश राईनी ईओ विंध्याचल, अमरेंदर व पूरी नगरपालिका की टीम पूरी व्यवस्था में लगे रहे।
एसडीएम प्रमोद कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी बासी देवी गुलाब सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव, रामकृपाल शुक्ल,जय प्रकाश दुबे, एसआई पप्पू गुप्ता, आनंद कुमार सुरक्षा व्यवस्था में भी लगे रहे डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल भी सुबह बांसी राप्ती नदी के तट पर पहुंचकर वती महिलाओं को शुभकामना दिया साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए छठी मैया की कृपा सभी पर बनी रहे यही कामना है। तट पर पूर्व प्राचार्य कालका प्रसाद त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, पूर्व चेयरमैन चमन आरा राईनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, पूर्व नगरपालिका के प्रत्याशी हरि गोविंद साहू, सोनू जायसवाल, सभासद रामगोपाल अग्रहरी, बजरंगी बर्मा, निलेश निषाद, फूलचंद, बलराम कुलश्रेष्ठ, धनंजय मिश्रा, धर्मेंद्र सभासद, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।