अंबेडकरनगर : कटेहरी में फैसले से चौंका सकती है भाजपा
दैनिक बुद्ध का संदेश
अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद अब सभी की निगाह भाजपा पर टिक गई है। पार्टी इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर चौंकाने वाला निर्णय ले सकती है। प्रदेश सरकार के एक मंत्री को चुनाव मैदान में उतारने की भी तैयारी चल रही है। मौजूदा दावेदारों के अलावा एक पूर्व सांसद का नाम भी अंतिम दौर में तेजी से उभरा है। उपचुनाव को लेकर मंगलवार को निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद से जिले में राजनीतिक गतिविधि बढ़ गई है। यहां बीते विधानसभा चुनाव में सपा जीती थी। अब उपचुनाव में जीत के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगाया है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ तीन बार दौरा कर चुके हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार यहां बने हुए हैं। सपा ने सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती को मैदान में उतारा है। बसपा प्रत्याशी के तौर पर अमित वर्मा प्रचार में जुट गए हैं। अब सभी को भाजपा के प्रत्याशी का इंतजार है। इस बीच बुधवार को चर्चा शुरू हुई कि पार्टी यहां एक कद्दावर मंत्री को मैदान में उतार सकती है। पिछड़े वर्ग के मंत्री को चुनाव लड़ाकर पार्टी यहां मतदाताओं को बड़ा संदेश देने की कोशिश में है। भाजपा से एक पूर्व सांसद के नाम की भी चर्चा है।सूत्रों के अनुसार ब्राह्मण कोटे में सीट गई तो पूर्व सांसद को टिकट मिलने के आसार ज्यादा हैं। इसके अलावा बीते एक माह में अचानक लोगों की जुबान पर आए क्षत्रिय वर्ग के एक युवा प्रत्याशी के साथ ही पूर्व में लड़ चुके प्रत्याशी का नाम भी टिकट की दौड़ में है।अन्य नेता भी अलग-अलग आधार पर अपनी दावेदारी को मजबूत बना रहे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा अगले दो-तीन दिन में टिकट घोषित कर देगी।