हाटा: कांग्रेसियों ने मंहगाई व बेरोजगारी पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
हाटा/कुशीनगर। क्रांति दिवस के अवसर पर 334 विधानसभा हाटा मुख्यालय पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया।
भाजपा गद्दी छोड़ो नारे के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र की गरिमामयी उपस्थित में कार्यक्रम प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष व्यास ओझा के नेतृत्व में असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्वी जोन के प्रभारी सुभाष जायसवाल प्रदेश सचिव अमरेंद्र प्रताप मल्ल पीसीसी सदस्य हिमांशु मिश्र व पीसीसी सदस्य प्रमोद पांडे आनंद मणि अभय शंकर त्रिपाठी,जन सूचना अधिकार के प्रदेश सचिव सुदामा गिरी ब्लॉक अध्यक्ष हाटा सत्यजीत त्रिपाठी, मोतीचक ब्लाक अध्यक्ष गोरख साहनी ब्लाक अध्यक्ष सुकरौली संतोष जायसवाल जिला सचिव अरशद खान व जिला सचिव संतोष कुमार कनौजिया ब्लॉक उपाध्यक्ष बंधु यादव सहित हजारों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत डाक बंगल से पदयात्रा करते हुए हाटा बाजार और फल मंडी होते हुए बाघनाथ चौराहा शहीद स्थल पर आकर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार को दोषी ठहराते हुए भाजपा गद्दी छोड़ो का नारा लगाते हुए क्रांति दिवस के इस अवसर पर अमर शहीदों को याद करते हुए अपनी पदयात्रा को समाप्त किया।