उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
उसका बाजार : ट्रेन की चपेट से बंदर हुआ घायल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। उसका बाजार टैंपू स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर देर शाम रविवार को गोरखपुर से बढ़नी के तरफ ट्रेन जा रही थी तभी अचानक ट्रेन के चपेट में बंदर आ गया
और बुरी तरह से घायल हो गया बंदर को घायल देख लोगो की भीड़ होने लगी स्थानीय लोगो ने वन विभाग को सूचना दी।वन दरोगा देवेश मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुंचकर घायल बंदर को पशु चिकित्सालय उसका बाजार में पहुंचकर घायल बंदर की इलाज की जा रही है।