सिद्धार्थनगर : 78वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम की बनी रणनीति
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बजरंगी चौक बेवां में स्थित अमरगढ़ स्मृति वाटिका में भव्य झंडारोहण कार्यक्रम हेतु जिम्मेदारों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा बनाई गई। बैठक में चेयरमैन बढ़नीचाफ़ा धर्मराज वर्मा व चेयरमैन भारतभारी चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी ने झंडारोहण कार्यक्रम हेतु आवश्यक तैयारी पर चर्चा कर लोगों को जिम्मेदारियां दिया और कार्यक्रम की सफलता हेतु रणनीति बनाकर सभी से कार्यक्रम की तैयारी से जुटकर भारी संख्या में कार्यक्रम में सम्मलित होने का आवाहन किया।
उन्होंने बताया कि हम सभी के संरक्षक पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन व नेतृत्व में अमरगढ़ के स्थानीय शहीदों के सम्मान व श्रद्धांजलि अर्पित करने के क्रम में हर वर्ष की तरह इस बार भी 15 अगस्त 2024 को सुबह 9 बजे भव्य झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। इस दौरान उन्होंने उक्त कार्यक्रम में सभी से भारी से भारी संख्या में सम्मलित होने का आवाहन किया। उन्होंने सभी से लोकतंत्र के इस राष्ट्रीय पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आवाहन किया हैं। इस अवसर पर रोहित सोनी, दिलीप उर्फ दरोगा दुबे, बब्लू मिश्रा, विंदराज चौधरी, मेवालाल चौधरी, गुलाबचंद यादव, उमेश सैनी, आशीष अग्रहरि, बब्लू मिश्रा, बब्लू चौधरी, राजकुमार गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।