बहराइच : हो गया झंडा रोहण नहीं पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक खैरीघाट
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बहराइच जिले में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया और लोगों ने भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया। विकासखंड शिवपुर जनपद बहराइच के खैरी घाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला प्रकाश में आया जहां स्वतंत्रता दिवस के झंडा रोहण के मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक खैरी घाट के उपस्थित ना रहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ द्य मिली जानकारी अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर मौजूद न रहने की सूचना ग्राम प्रधान खैरीघाट द्वारा जिले स्तर पर जिलाधिकारी को कराई गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार खैरीघाट ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सा प्रभारी आए दिन गायब रहते हैं। अस्पताल में साफ सफाई को लेकर बड़ी समस्या है और क्षेत्रीय मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कई बार शिकायत करने के बावजूद भी क्यों नहीं हो रही कार्रवाई। ध्वजारोहण के समय पूरा स्टाफ रहा मौजूद लेकिन चिकित्सा प्रभारी रहे गायब जैसा कि वायरल हुए वीडियो में ग्राम प्रधान खैरी घाट के द्वारा दावा किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरी घाट के अधीक्षक को सरकार के आदेशों का तनिक भी परवाह नहीं अपने आप में बने स्वयंभू खुलेआम सरकार के नियम कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां। बीते कुछ महीनों पहले भी क्षेत्र पंचायत की बैठक में डॉक्टर के गायब रहने का मुद्दा उठाया गया था। जब इस बारे में सीएमओ बहराइच से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है पूछताछ कराई जा रही है।