उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
कपिलवस्तु : नेपाल देश में चलती भारतीय बाइक में लगी आग
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/नेपाल। पड़ोसी देश नेपाल के रूपन्देही जिला के सांस्कृतिक नगर पालिका स्थित महुवारी गांव के पास गुरुवार को सड़क पर चल रही एक भारतीय नंबर प्लेट की बाइक में अचानक आग लग गयीं। बाइक सवार ने किसी तरह कूदकर जान बचायीं। वहीं बाइक पूरी तरह जल गयीं। नेपाल पुलिस ने जली बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि जो युवक बाइक चला रहा था। वह मौके से चला गया। जांच में बाइक के अधजले नंबर प्लेट से यह पता चला कि बाइक सिद्धार्थनगर जिले की है। प्रहरी उप निरीक्षक ने बताया कि बाइक गर्म होने व शार्ट सर्किट से आग लगी थी।