उत्तर प्रदेशबहराइच
बहराइच पुलिस द्वारा मानव तस्करी करने वाले गिरोह का एक अभियुक्त जनपद शाहजहाँपुर से किया गया गिरफ्तार
मानव तस्करी का अपराध करने वाले रैकेट (गिरोह) का हुआ पर्दाफाश
- बहराइच | बहराइच पुलिस द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 09.10.2024 को 14 वर्षीय नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-382/24 धारा 137,87,74,143 BNS व 5m/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपह्ता को अभियुक्त जसबीर सिंह यादव पुत्र लालाराम यादव निवासी उदारा थाना पुवाया जनपद शाहजहाँपुर के साथ दिनांक 13.11.2024 को बरामद व अभियुक्त जसबीर सिंह यादव उपरोक्त को जनपद शाहजहाँपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया जा चुका है। उक्त मुकदमे कि विवेचनात्मक कार्यवाही में मालूम हुआ हुआ कि अपहृता को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर लखनऊ से लखीमपुर खीरी ले जाया गया जहाँ अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहृता का विवाह कराने के लिए अभियुक्त दीप सिंह उर्फ दीपक पुत्र शिवसहाय निवासी ग्राम रैना थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर से सम्पर्क किया गया ; जहाँ पर उक्त दोनो व्यक्तियों ने मिलकर 85000 रुपया लेकर नाबालिक अपहृता की शादी पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त जसबीर सिंह यादव उपरोक्त से करायी थी। प्रकाश में आये अभियुक्त दीप सिंह उर्फ दीपक उपरोक्त के बारे में मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मानव तस्करी में संलिप्त गिरोह के सदस्य का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त दीप सिंह उर्फ दीपक उपरोक्त को उसके निवासी स्थान जनपद शाहजहाँपुर से दिनांक 26.11.2024 को समय 04.10 बजे प्रातः गिरफ्तार कर थाना स्थानीय लाया गया जहाँ बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त दीप सिंह उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त करने हेतु न्यायालय रवाना किया गया। उक्त प्रभावी विवेचनात्मक कार्यवाही से नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाने और उन्हें खरीद/बेच कर मानव तस्करी का अपराध करने वाले रैकेट (गिरोह) का पर्दाफाश किया गया है। उक्त मुकदमें में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 107/2019 धारा 363/376 भादवि थाना क्योलड़िया जनपद बरेली में दर्ज है | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अमन प्रताप थाना हरदी जनपद बहराइच,का0 धर्मेन्द्र प्रजापति थाना हरदी जनपद बहराइच शामिल रहे |