सिद्धार्थनगर : प्राईवेट अस्पताल में फिर गई जच्चा बच्चा की जान,प्रशासन की लापरवाही आई सामने
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। नगर की सीमा पर सोनख़र गाँव के पास चल रहे सेवा अस्पताल में जिम्मेदारों की लापरवाही से मंगलवार को प्रसव के समय जच्चा बच्चा दोनो की मौत हो गयी है। इसके बाद परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख अस्पताल के ज़िम्मेदार भाग गए। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर अस्पताल को सील कर दिया है। मृतका 35 वर्षीय सरिता पत्नी लवकुश गोल्हौरा थाना क्षेत्र के पचहर गाँव की निवासी थी जिसे प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस अस्पताल में पहुँच गयी। वही शान्ति ब्यवस्था के लिए आधा दर्जन थाने की पुलिस बल को अस्पताल के आसपास तैनात कर दिया हुआ है।
घटना के बाद एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार और सीएचसी अधीक्षक बसन्तपुर डॉ राजीव रंजन ने पहुंच कर देखा तो अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड मशीन लगा था जिसे सील कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि मरीज़ को एडमिट करने से पहले तीस हज़ार रुपया अस्पताल के ज़िम्मेदार जमा करा लिए थे। वहीं मीडिया से बात करते हुए परिजन ने बताया कि आज सुबह मरीज को भर्ती किए और तुरन्त मोटी रकम जमा करवा लिए अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग आए और देखा गया अस्पताल को सील कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के ज़िम्मेदारों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही होगी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सेवा हॉस्पिटल पर जच्चा बच्चा की मौत हुई हैं अस्पताल को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभीतक कोई गिरफ्तारी नही हुई हैं क्षेत्र में जो भी अबैध हॉस्पिटल चल रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी। तब जाकर परिजनों का आक्रोश कम हुआ।