सिद्धार्थनगर : लोगों को साफ सफाई के प्रति किया गया जागरूक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के एएनओ ले0 डा० प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी व एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के अन्तर्गत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान एनसीसी के एएनओ ने लोगों को बताया की हम अपने आस-पास साफ-सफाई को जन आंदोलन बना सकते हैं। जिससे हम स्वयं और दूसरो को समय-समय पर बताकर सूखा, गीला व अन्य प्रकार के कचरों को सही जगह रख सकते हैं।
क्यूंकि हमारे द्वारा फेंके गए कचड़े को विशेषकर पालिथीन जिसे गाय या अन्य जीव-जन्तु खाकर विभिन्न प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं।यदि हम कचरों को सही जगह पर रखें तो हम न केवल मनुष्य बल्कि जीव-जन्तुओं को भी कई प्रकार की बीमारियों से बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लोगों को कचरों को उचित जगह पर रखने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान में एनसीसी कैडेट्स नागेंद्र यादव, नील कमल गुप्ता, जया जायसवाल, रजनीश यादव, गायत्री , विशाल, आराध्या, धीरज, नीतू, राम निवास, हरिओम, विष्णु सहित अन्य कर्मचारी आदि मौजूद रहें।