बलरामपुर : एक बार पुनः ईट भट्ठा मजदूर के लड़कियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास व अपहरण
कर्सर...............अपर पुलिस अधीक्षिका के पहल पर पुलिस सक्रिय
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। जनपद मुख्यालय के थाना बलरामपुर देहात के ग्राम सोनपुर नैनपुर के निकट ईट भट्टे पर ईट बथाई मजदूरी का कार्य कर रही दो बहनों को अगवा कर दुष्कर्म व छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है
जिसमें पीड़िता की एक नाबालिग बहन का 3 दिनों के बाद भी कोई अता पता नहीं है जिससे पीड़िता के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है बताते चलें कि प्रदेश सरकार जहां एक तरफ ऐसे अपराधों पर रोक लगाने का भरसक प्रयास कर रही है परंतु समाज के कुछ ऐसे अराजक तत्व हैं जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और स्थानीय पुलिस प्रशासन व सरकार की किरकिरी कर रहे हैं बताते चलें कि इसी मामले में विगत कुछ दिनों पूर्व उक्त लड़की को ही उसी मामले में सूरज नाम का लड़का निवासी गोड़वा घाट गोंडा भगा ले गया था जिसे पुलिस ने लड़की को बरामद कर लड़के को जेल भेजा था इसके बाद लड़के के परिवार वालों ने एक बार पुनः लड़कियों को जबरन उठा ले जाने व दुष्कर्म का प्रयास किया गया घटना की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षिका नम्रता श्रीवास्तव के पहल पर तेजी आई है देखना इस बार ऐसे समाज विरोधी अराजक तत्वों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।