बलरामपुर : बलरामपुर चीनी मिल अधिकारियों ने कृषको को ब्लीचिंग पाउडर कराया वितरण
दैनिक बुद्ध का संदेश
रूपईडीह/गोंडा। बलरामपुर चीनी मिल द्वारा सोमवार को ग्राम भोलाजोत के किसानों की बैठक की गई जिसमे सहायक महा प्रबंधक अरून श्रीवास्तव के द्वारा जल भराव से प्रभावित गन्ना का निरीक्षण किया एवम कृषको को ब्लीचिंग पाउडर वितरण कराया। चीनी मिल अधिकारियों द्वारा किसानों को किस तरह से अपनी फसल की सुरक्षा की जाए जिस पर चर्चा किया किसानों को अधिक से अधिक पैदावार बढ़ाने के लिए किस तरह से अपनी फसल सुरक्षा बनाए रखना तथा कई प्रकार की सावधानियां के बारे में जानकारियां दी जिसमें संबंधित उपस्थिति अधिकारीगण सहायक गन्ना प्रबंधक विष्णु कुमार त्रिपाठी केन फील्ड असिस्टेंट पुंडरीक गुप्ता एवम उपस्थिति कृषक संजीव, दिनेश, मोती, शेषराज, बंसीधर, राजमणि, रामरेखा, हंसराज, बच्छराज सहित क्षेत्र के सैकड़ो कृषक उपस्थिति रहे एवम ग्राम प्रधान कुनाल गोस्वामी भी उपस्थिति रहे।