गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बस्ती : 3 से 5 सितम्बर 2023 तक आयोजित होगा पांच दिवसीय मुफ्त हैल्थ कैंप

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। क्लीनिक-99 की बोली हेल्थ समूह ने शानदार लांचिंग तीन सितम्बर को दिन में 11 बजे किया। पांच दिवसीय इस मैडिकल हैल्थ कैम्प से 7 सितम्बर तक कुल 608 मरीज़ो का रजिस्ट्रेशन उपचार हेतु किया गया। जिसमे भती मरीजो को भोजन और उनके अटेंडेंट को जलपान की मुफ्त व्यवस्था दी गयी। पहले दिन आउटडोर में 78 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। कैंप के दौरान 25 एमआरआई, 115 अल्ट्रासोनोग्राफी, 40 एक्स रे 15 सी टी स्कैन, 550 से अधिक पैथोलॉजी की जांच पड़ताल हुई।

जिसका व्ययभार बोली हेल्थ समूह ने वहन किया। मरीजो के लिए मुफ्त रहा। पैथोलॉजिकल टेस्ट में लिपिड प्रोफाइल, थाइरोइड, एलएफटी, केएफटी, एचडी, ए वन सी, के ए आई, प्रमुख रही। ओपीडी में यूपी के प्रमुख चिकित्सको डॉ गौरव पाण्डेय डीएम कार्डियोलॉजी, निशांत पाण्डेय एमडी मेडिसिन ने प्रमुख रूप से मरीज़ों को देखा। मरीज़ो को ऑन लाइन उपचार देने में एक विशेष प्रकार की मशीन श्चोलो हेल्थ एटीएमष् बहुत ही कारगर साबित हुई। मुंबई, दिल्ली, लखनऊ सहित ऐसे महानगरों के मशहूर विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ऑन लाइन मरीजो को देखा उनका परीक्षण किया तथा उन्हें उपचार प्रस्तावित किया। पोली हेल्थ समूह का पूरा स्टॉफ पांच दिवसीय कैंप को समर्पित रहा। इस तरह के विशेष हैल्थ कैंप का उत्तर प्रदेश में पहला मुफ्त प्रदर्शन रहा जिसे योलो हेल्थ समूह ने समाज के उस अंतिम गरीब व्यक्ति को स्वस्थ्य करने के संकल्प के साथ शुरू किया है। क्लीनिक 99 का लक्ष्य समाज के हर उस व्यक्ति को आच्छादित करना है, जिन्हें सुदूर ग्रामीण अंचल में विषय विशेषज्ञों जैसे चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके लिए उन्हें खासा धन लखनऊ, दिल्ली, व अन्य महानगरों में अपव्यय करना पड़ रहा है। क्लीनिक-99 का अभिप्राय ओपीडी तथा सभी प्रकार की जांच थायराइड, शुगर, सीबीसी, एलएफटी, यूरीन, लिपिड, डेंगू, मलेरिया, ईसीजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी, एमआरआई तक मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध क ंराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ देना है। जिनके सामने धन के अभाव में उपचार बोझ बना हुआ है। क्लीनिक-99 की ग्रामीण सुविधाओं के लिए ष्मोबाइल बसै चलाने का लक्ष्य है। जिनमें जांच और विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है। इन मोबाइल वाहनों की प्रथम चरण में विकासखंड वार कनेक्टिविटी होगी। जहां उस विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों, गांवो के जनजीवन कास्वास्थ्य परीक्षण ऑनलाइन किया जाएगा। आवश्यकतानुसार मोबाइल वाहन मरीज समाप्त होने तक वहां हाल्ट भी कर सकेगे। क्लीनिक 99 का लक्ष्य समाज के हर उस व्यक्ति को आच्छादित करना है, जिन्हें सुदूर ग्रामीण अंचल में विषय विशेषज्ञों जैसे चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके लिए उन्हें खासा धन लखनऊ, दिल्ली, व अन्य महानगरों में अपव्यय करना पड़ रहा है। क्लीनिक-99 का अभिप्राय ओपीडी तथा सभी प्रकार की जांच-थायराइड, शुगर, सीबीसी, एलएफटी, यूरीन, लिपिड, डेंगू, मलेरिया, ईसीजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी, एमआरआई तक मुफ्त सुविधाएँ उपलब्ध कराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ देना है। जिनके सामने धन के अभाव में उपचार बोझ बना हुआ है। क्लीनिक-99ष् की ग्रामीण सुविधाओं के लिए मोबाइल बसे चलाने का लक्ष्य है। जिनमें जांच और विषय विशेषज चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है। इन मोबाइल वाहनों की प्रथम चरण में विकासखंड वार कनेक्टिविटी होगी। जहां उस विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों, गांवों के जनजीवन का स्वास्थ्य परीक्षण ऑनलाइन किया जाएगा। आवश्यकतानुसार मोबाइल वाहन मरीज समाप्त होने तक वहां हाल्ट भी कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button