गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : गुरु के सम्मान में मुजीब ने आयोजित किया शिक्षक सम्मान समारोह

उसका बाजार के करछुलिया गांव के है मुजीब

दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका,सिद्धार्थनगर। आधुनिकता के दौर में जहां लोग अपने सामाजिक कर्तव्यों को भूल कर व्यवसायिक संबंधों को महत्त्व दे रहे है।वही उसका बाजार ब्लॉक के करछुलिया गांव के निवासी मजीबुल्ला ने गुरु शिष्य परम्परा को कायम रखते हुए अपने शिक्षको को सम्मानित करने के लिए मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय पर एक शिक्षक सम्मान समारोह को ही आयोजित कर डाला। उसका के करछुलिया निवासी एवं नेशनल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर मजीबुल्लाह ने अपने बड़े भाई हबीबुल्लाह के साथ मिलकर अपने गुरुओं को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिसेफ के डी एम सी अमित शर्मा रहे । श्री शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि आधुनिक समय में पुरानी परंपराएं धीरे धीरे लुप्त हो जा रही है इसे कायम रखने की जरूरत है। जिसका बीड़ा मजीबुल्लाह ने उठाया है।उन्होंने कहा कि मजीबुल्लाह कई प्रकार से गरीब, मजलूम, बीमार लोगो की निःस्वार्थ भाव से सेवा करते है। जानकारी मिलने पर बीमार लोगो के घर स्वय दबा पहुंचाते है और उनकी जान बचाकर आशीर्वाद लेते है। कार्यक्रम में शिक्षक वीरेंद्र पाण्डेय, रामायन मिश्र, सत्येंद्र मिश्र, मनोज शर्मा,राम उजागिर पाण्डेय, अंबारिश मिश्र, कमलेश पाण्डेय , धर्मेंद्र पाण्डेय ,शिशिर मिश्र को माल्यार्पण करके डायरी, पेन, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मजीबुल्लाह ने किया। कार्यक्रम को धर्मेंद्र पाण्डेय, राम उजागिर पाण्डेय, शिशिर मिश्र वरिष्ठ अधिवक्ता प्रह्लाद जायसवाल ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में नजीर मालिक, अयाज अहमद,शाहिद अली,रितिक, हबीबुल्लाह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button