गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बलरामपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन संगठन के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

कर्सर..............कृषि उत्पादन संगठन उत्पादों की करे ब्रांडिंग, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जुड़कर उत्पादों की करे बिक्री- जिलाधिकारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन संगठन के कार्यों की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप निदेशक कृषि ने बताया कि किसानों को तकनीकी, वित्तीय सहयोग एवं बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जनपद में 14 कृषि उत्पादक संगठन का गठन किया गया है।

कृषि उत्पादन संगठन किसानों का एक समूह है जो कृषि उत्पादन कार्य में लगे है और कृषि से जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियां चला रहे हैं। कृषि उत्पादन संगठन के माध्यम से कृषि उत्पादन एवं विक्री में संवर्धन किया जा रहा है। कृषि उत्पादन संगठनों को कंपनी एक्ट में रजिस्टर्ड करना होता है। उसके बाद कृषि उत्पादन संगठन द्वारा किसानों के लिए खाद, बीज, कृषि उपकरण आदि खरीदना आसान हो जाता है, कृषि उत्पादन संगठन का उद्देश्य किसानों की सामूहिक शक्ति को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन संगठन खेती से जुड़े ढांचागत सुविधाओं जैसे कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस, पैकेजिंग यूनिट, राइस मिल, ऑयल मिल आदि के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का लाभ ले सकते हैं। इसके तहत कृषि उत्पादन संगठन 3 फ़ीसदी प्रति वर्ष की कर्ज माफी पर अधिकतम दो करोड़ रुपए तक का कर्ज ले सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी कृषि उत्पादक संगठन से वार्ता उनके कृषि उत्पादन कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि सभी कृषि उत्पादन संगठनों को सक्रिय रुप कार्य करते हुए व्यवसायिक कृषि उत्पाद तैयार करें, कृषि उत्पाद जैसे जैविक खाद,सीड आदि की ब्रांडिंग करते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दूर कर उसकी बिक्री करें। जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक कृषि को कृषि उत्पादन संगठनों को कृषि संबंधित विभागों द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दिए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, डीडीएम नाबार्ड, कृषि उत्पादन संगठन के सदस्य व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button