गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पकड़ी उर्फ मुड़िला में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव सरकार के मंशा पर फेर रहे पानी

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले के विकास खण्ड बर्डपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी उर्फ़ मुड़िला का मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि विकास खण्ड बर्डपुर के ग्राम पंचायत पकड़ी उर्फ मुड़िला में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव सरकार के मंशा पर पानी फेर रहें हैं। वहीं डीएम डा0 राजागणपति आर0 के सख्त आदेशों का सम्मान ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव नहीं मान रहे हैं। इन दोनों में डर का माहौल ही नहीं है।

ग्राम पंचायत के इंटरलॉकिंग में बालू की जगह बलुई मिट्टी काप्रयोग किया है। वहीं इंटरलॉकिंग में गिट्टी का भी प्नयोग नहीं किया गया। आपको बता दें कि खड़न्जे के ऊपर ही इंटरलॉकिंग लगा दिया गया और भारतीय मजदूरों को काम न देकर नेपाली मजदूरों से इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया। वहीं नेपाली 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूर रखे गये। एक ही टोले में दो इंटरलॉकिंग परियोजना में निधि द्वारा 6.80 लाख का भुगतान हुआ। ग्राम पंचायत पकड़ी उर्फ मुड़िला का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button