उसका : सफाई कर्मी के साथ विशेष संचारी रोग का किया गया बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत उसका बाजार के मीटिंग हाल में मंगलवार को विशेष संचारी रोग का सफाई कर्मचारियों के साथ अधीक्षक एसके पटेल की अध्यक्षता में बैठक की गई ।
अधीक्षक एसके पटेल ने बताया कि जेई के टीके 2 साल तक के बच्चो को नियमित टीकाकरण सत्र में लगवाए, घरों के आस पास साफ सफाई रखे,पूरी बाह वाली कमीज पैंट और मोजे पहने,स्वच्छ पेयजल ही पिए,,आस पास जल जमाव न होने दे, कुपोषित बच्चो के प्रति विशेष ध्यान रखे,खुले में शौच न करे साबुन से हाथ धोने की आदत डाले ,रोजाना स्नान करे ,शिक्षक विद्यार्थियों की साफ सफाई पर ध्यान दे आदि को लेकर ध्यान देना है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक भी किया जाय। बैठक में उपस्थित बीसीपीएम कृष्ण मोहन,रमेश कुमार,अमित वर्मा,मनीष पांडेय,रोहित कुमार, पवन कुमार, जमील , अनील श्रीवास्तव ,मोहित आदि लोग रहे मौजूद।