रायबरेली : सामाजिक संतुलन का प्रेरक है समरसता भोज – शत्रोहन सोनकर
दैनिक बुद्ध का सन्देश
रायबरेली। समरसता भोज सामाजिक संतुलन का प्रेरक है। इस तरह के कार्यक्रमों से आपस में भाईचारा बढ़ता है। संवाद से एक-दूसरे की समस्यायें दूर होती हैं। संवादहीनता से आपस की दूरियां बढ़ती हैं। उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने जलकल विभाग में आयोजित समरसता भोज के समय में सम्पन्न हुई विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कही। श्री सोनकर ने समाजसेवी संगठनों से अनुरोध किया कि इस तरह के आयोजन करते रहें, जिससे आपसी प्रेमभाव बना रहे। श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष पं0 वी.के. शुक्ला ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से एक-दूसरे की समस्याओं को समझने एवं निराकरण का रास्ता निकलता है एवं सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में जाति धर्म के नाम पर नफरत के बीज बोये जा रहे हैं, जिससे सामाजिक दूरियाँ बढ़ रही हैं, एैसे समय में सभी जाति धर्म के लोगों को आपस में बैठकर भोजन कर नफरती दीवार को समाप्त करने की पहल पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर द्वारा शुरू की गयी है, प्रशंसनीय है। पालिकाध्यक्ष सफल आयोजन हेतु बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस नेता मो0 इलियास, सभासद मुनउव्वर, शराफत, तारिक, मो0 असगर, राजू बींझ, अनिल, राजकुमार, रामू चौरसिया, दिनेश वाल्मीकि, संजय मौर्या, आशीष पाल, बऊवा यादव, संजय सोनकर आदि गणमान्य नागरिक, पालिकाकर्मी आदि उपस्थित रहे।