गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : शिक्षामित्रों ने सांसद को किया सम्मानित

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाक्स………………….सिद्धार्थनगर। समयोजन निरस्त्रीकरण के बाद से लगातार संघर्षरत शिक्षामित्र संगठन ने पैटर्न बदलकर सरकार से सामंजस्य स्थापित करने के लिए विगत 20 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर पार्क में महासम्मेलन का आयोजन किया गया था

जिसके क्रम में महासम्मेलन से उत्साहित शिक्षामित्रों ने जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ल शिक्षामित्र वेल्फेयर एशोसियेशन सिद्धार्थनगर की अगुवाई में जनपद के सैकड़ो शिक्षामित्र सांसद आवास पर पहुंचकर शिक्षामित्र की आवाज बनने के लिए डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल को आभार प्रकट करते हुए फूलमालाओ के साथ पेनिं्टग और मोमेंटम देकर अंगवस्त्र व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया साथ ही यह आग्रह किया कि भविष्य में सांसद सरकार के समक्ष शिक्षामित्रों की वकालत करते रहेंगे साथ ही कार्यक्रम में मौजूद शिक्षामित्रों ने एक स्वर में आगामी चुनाव सहित सरकार की तमाम योजनाओं में कदमताल करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button