गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: आश्वासन के बाद लोगों का विरोध समाप्त

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी द्वारा निर्माणाधीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में कथित खंडित प्रतिमा को बदले जाने के आश्वासन के बाद लोगों का विरोध समाप्त हुआ। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क की स्थापना बांसी में राप्ती नदी के किनारे की गई है। जिसमें स्थापित की गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण 15 अगस्त 2022 को अमृत महोत्सव के अवसर पर होना था।

जिस पर कथित खंडित प्रतिमा के अनावरण का नगर क्षेत्र के कई लोगों ने विरोध किया और कथित खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगाए जाने की मांग की। जिस पर नगर पालिका परिषद बांसी के अधिशासी अधिकारी विंध्याचल ने पार्क में पहुंचकर विरोध करने वाले लोगों के कहने पर अनावरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद संगमरमर की प्रतिमा लगाए जाने का आश्वासन दिया। विरोध करने वालों में आनन्द शंकर मणि त्रिपाठी हरिगोविंद साहू ,विष्णू जायसवाल सोनू, खुर्शीद खान, अम्बिकेश श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, अमय पांडेय, सौरभ सिंह, सभासद अजय शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।,

Related Articles

Back to top button