गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : तैनात डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र पर कभी भी नहीं आते लग रहा आरोप

दैनिक बुद्ध का सन्देश
तुलसीपुर/बलरामपुर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के लाख प्रयास के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चीब का व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रहा है। जिले के विधान सभा क्षेत्र गैसडी अन्तर्गत प्राथमिक तुलसीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नचौरा में काफी समय से तैनात डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र पर कभी भी नहीं आते हैं कार्य स्वयं न करके एक प्राइवेट अप्रशिक्षित से करवाते हैं तथा सरकार से वेतन लेकर मौज से प्राइवेट क्लीनिक भी चलाते हैं उक्त पर बताया जाये कि आज तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नचौरा में कुल कितने फार्मेसिस्ट वार्ड बॉय तथा इंचार्ज तैनात है।

तथा सरकार द्वारा जो जांच की व्यवस्था दिया गया है अल्ट्रासाउंड एक्सरे खून पेशाब शुगर बलगम आदि भी विभिन्न प्रकार की सभी प्रकारों की जांच की व्यवस्था है सरकार द्वारा निर्माण वर्ष से ही कर दिया गया था परंतु आज तक पीएचसी पर व्यवस्था ना होने के कारण केवल कागज मात्र में ही रह गया मरीजों को 10 किलोमीटर दूर पैसा खर्च करके तब यह सारे जांच तथा इलाज करवाने पड़ते हैं जबकि सरकार द्वारा निशुल्क सारे जांच तथा इलाज तथा दवाओं की व्यवस्था की गई है उक्त सभी आरोप ग्रामीणों ने लगाकर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग सक्षम अधिकारियों से की है।

Related Articles

Back to top button