गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : नम आंखों से सभी लोगों ने शहीद हुए सेना के जवान को भावभीनी दी विदाई

अंतिम संस्कार में पहुंचे प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश डॉक्टर संजय निषाद

दैनिक बुद्ध का संदेश
बहराइच। भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बहराइच जिले के अग्नि वीर दिलीप कुमार निषाद शहीद हो गए जब इसकी सूचना उनके घर वालों को एवं क्षेत्र वालों को मिली तो सभी लोग गमगीन हो गए और तुरंत ही सभी लोगों ने अपनी अपनी दुकान बॉर्डर पर सैनिक के शहीद होने के गम में बन्द कर दिया। जब शहीद सैनिक का शव सेना की गाड़ी स निवास पर पहुंचा तो वहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई और वहां खड़े सभी लोगों ने भारत माता की जय के नारे और दिलीप कुमार निषाद अमर रहे के नारों के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। सेना के जवानों ने शहीद हुए जवान के शव को जनता के दर्शन के लिए आवास पर सम्मान पूर्वक रख दिया तत्पश्चात शहीद हुए सेना के जवान के शव को भारतीय सेवा के जवानों द्वारा अंतिम सलामी दी गई। डॉक्टर संजय निषाद प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश और बलहा विधायक सरोज सोनकर प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं प्रधान प्रीतम निषाद चहलवा, मछुआ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भाजपा ने अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया। सेवा के जवान के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में पहुंचकर सभी लोगों ने नमः आंखो से अंतिम विदाई दिया राजकीय सम्मान के साथ शहीद हुए जवान का अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button