सिद्धार्थनगर : युवजन सभा ने किया शोक सभा का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। समाजवादी नायक, सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार, भारत की राजनीति के महान योद्धा, वंचितों, पिछड़ों, दलितों, गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं के लिए निरंतर संघर्षरत, आंदोलनधर्मी, धरतीपुत्र, पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर बाँसी स्थित कैम्प कार्यलय पर समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अम्बिकेश श्रीवास्तव, खुर्शीद खान पूर्व प्रत्याशी न.पा.प.बाँसी व अबरार हुसैन पूर्व प्रत्याशी न.पा.प.बाँसी के द्वारा एक श्रधानंजली व शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए युवजन सभा के नि.जिला अध्य्क्ष अम्बिकेश श्रीवास्तव के द्वारा कहा गया कि एक समाजवादी युग का अंत हो गया गया।
गरीबों वंचितों की आवाज का सदा के लिए चुप हो जाना हम सभी के लिए एक सूर्यास्त है।नेताजी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव किसी जाति वर्ग के नेता नहीं थे बल्कि समग्र समाज और देश के नेता थे, उनका स्वर्गवाश देश के लिए क्षति है। हम सभी लोग आहत मन से उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।उनके परिवार, शुभचिंतकों, अनुयायियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर सबको संबल प्रदान करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र चौहान, इमरान पठान, प्रमोद अग्रहरि, फैयाज खान, सईद अनवर, मोईद अनवर, इमरान सिद्दीकी,इमरान पठान,नोमान अहमद,मोनू, रवि श्रीवास्तव,जय प्रकाश यादव, इसरार चौधरी, विक्रम पासवान, शेर आलम,मो अजहरुद्दीन खां, अयूब खान,सरवन, आजाद खान,अंकुर श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव,महेंद्र चमार, बिरजू पासवान अन्य साथी उपस्थित रहे।