सोनभद्र: पंजाब नेशनल बैंक ने कैम्प लगाकर बनाया केसीसी
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज उत्तर मोहाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के मैनेजर के निर्देश पर सदर ब्लॉक के देवरी खुर्द गांव में कैम्प लगाकर किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए पंजीकृत किया। एग्रीकल्चर मैनेजर रवि शंकर सिंह एंव फील्ड ऑफिसर मुकेश कुमार ने बताया कि गांव के कुल पच्चीस लोगों का पंजीयन केसीसी के लिए कराया गया है।
सभी लोगों का सिविल चेक करवाने के बाद जिनका भी सिविल सही होगा उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाया जाएग। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार किसानों के हित के लिए प्रयासरत है। और कहा कि हम गांव-गांव जाकर किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा रहे है जिससे हमारे किसान भाई अच्छी खेती बाड़ी कर सकें। उक्त अवसर पर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मन्नन, अरुण कुमार पाण्डेय, कौशलेंद्र पाण्डेय, पंचायत एकाउंटेंट अमरेश, लालजी, बिजेंद्र बहादुर, धर्मेंद्र, राजेन्द्र बहादुर आदि लोग उपस्थित रहे।