सिद्धार्थनगर : एसडीएम द्वारा आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिद्धार्थनगर। एसडीएम सदर डॉ0ललित कुमार मिश्र द्वारा तहसील अंतर्गत आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापक को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। मंगलवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल का गणित पेपर का परीक्षा था।
एसडीएम डॉ0ललित कुमार मिश्र ने पटेश्वरी प्रसाद चौधरी इंटर कालेज पटनी जंगल, स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहिजनवा, मुस्लिम इंटर कालेज महदेइया, बाल शिक्षा सदन इंटर कालेज, सिंघेश्वरी इंटर कालेज तेतरी बाजार, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आदि विद्यालय का निरीक्षण निरीक्षण कर परीक्षा की हकीकत जानी। एक विद्यालय के एक कमरे में एक ही कक्ष निरीक्षक मिले एसडीएम ने नाराजगी जताई। एसडीएम ने सर्वप्रथम विद्यालय में लगे सीसी कैमरे लगे कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसडीएम ने कहा कि परीक्षा शान्ति पूर्वक चल रहा है। नकल किसी भी दशा में नही होने दिया जाएगा।