गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर : प्रतिभा सम्मान देती है प्रेरणा- अरविंद कुमार

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। विद्यार्थी सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ते हुए परिवार समाज और देश नाम रोशन करें। बेसिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि विद्यालय की प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कर उन्हे सम्मानित करते रहें। प्रतिभाओं के सम्मान से अन्य बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

उक्त बातें गोला विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने विकास खंड गोला के प्राथमिक विद्यालय घोड़ालोटन की कक्षा पांच की छात्रा प्रिया कुमारी को ब्लॉक रैली में लोक नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आज ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला में सम्मानित करते हुए व्यक्त की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव गुप्ता ने बताया कि गोडसरी गोपालपुर निवासी प्रिया के पिता राधेश्याम और माता कौशल्या देवी का जीवन बड़ा मुफलिसी में गुजरता है। लेकिन बेटी को पढ़ाने का जुनून है। प्रिया में डांस की प्रतिभा प्राकृतिक रूप से मिली है।जब कभी संगीत उसके कानों में पड़ती है उसके पैर स्वतरू ही थिरकने लगते है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ गोला के अध्यक्ष काशीनाथ तिवारी वरिष्ठ शिक्षक हरे कृष्ण दुबे शिक्षक रमेश मिश्र राजीव गुप्ता अमर जीत प्रदीप मिश्र संतोष यादव आमिर हसन कुपदीप गुप्ता राजन मल्ल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button