गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : भारतीय किसान युनियन ने ब्लॉक पर बैठक कर बीडिओ को सौपा मांग पत्र

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त युनियन के पदाधिकारियों ने विकास खण्ड खेसरहा पर बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र बीडिओ को सौप कर निस्तारण की मांग किया है। युनियन के प्रदेश महासचिव शंभू प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने मंगलवार को खेसरहा ब्लॉक में बैठक कर क्षेत्र की समस्यों पर चर्चा किया। चर्चा के दौरान तैयार किए गए पत्रक में युनियन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में सक्रिय बन्द पडे शौचालयों को खुलवाने तथा अधूरे शौचालयों को पूर्ण कराने सहित शौचालयों की सूची की मांग किया है।

युनियन के सदस्य/आवास के पात्र लोगों को आवास दिलाने, अधूरे पड़े पंचायत भवनों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा ग्राम विकास अधिकारियों की पंचायत भवन पर सप्ताह में एक दिन की उपस्थिति सुनिश्चित कराने व जन सेवा केन्द्रों पर आनलाइन कराने में लोगों से अवैध वसूली पर अंकुश लगाने सहित प्रमुख रूप से बाल विकास परियोजना में अधिकारियों की संलिप्तता से चल रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग किया है।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार, सहित बांसी तहसील अध्यक्ष रामानंद राय, लक्ष्मी, रामानंद गुप्ता, शिवाजी राय, राम लगन यादव, बाढ़ू, गुडिया, बृजलाल, मुनिराम गौड़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!