उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : मुहर्रम जुलूस में नहीं होगा शस्त्र का प्रदर्शन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। कस्बा बढ़नी के पुलिस चौकी परिसर में मुहर्रम को लेकर पुलिस ने नगर के लोगों के साथ शान्ति कमेटी की बैठक किया, जिसमें नगर के लोगों को शान्ति एवं भाईचारे के साथ मुहर्रम का पर्व मनाने का आग्रह किया। बैठक में उपस्थित लोगों को बताते हुए थानाध्यक्ष ढेबरुआ शशांक कुमार सिंह ने कहा कि जो भी डीजे त्यौहार में बजेगा वह शासन के मंशानुसार और तय मानक के अनुसार बजना चाहिए। रूट जो पहले से तय है, वही रहेगा।
उल्लघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही को जायेगी और हर ताजिया दार को 10-10 वालंटियर तैनात करने का निर्देश दिया। इस दौरान चौकी प्रभारी सभाशंकर यादव प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम शर्मा, सैफुल्लाह, वसीम खान, बब्बू, आलम बाबा, इस्तियाक अहमद, बरकत अली, मोनू, समसुल्लाह कुरेशी, गुलाम गौस, सभासद मोहम्मद अकबर आदि उपस्थित रहें।