कपिलवस्तु : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से एस बी आई वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभांश योजनाओं को स्टैट बैंक ने अपनी वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में शामिल कर देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगा जागरूकता अभियान चला रही है।
जिसकी शुरुआत बुधवार को सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के प्रांगण में कैंप लगा कर किया है। लखनऊ से आए डिप्टी जनरल मैनेजर धर्मेंद्र कुमार किशोर ने फीता काट शुभारंभ किया।उन्होंने कहा सिद्धार्थनगर के 1136 ग्राम सभाओं में कैंप लगा कर सरकार के निर्देशन में चलाए जा रहे स्कीमो के बारे में जानकारी प्रदान करे। वित्तीय सशक्तिकरण के के बढ़ावे के लिए सरकार की जो पहल है,उसको आम जन मानस तक पहुंचाया जाय, सरकार के निर्देश पर भारतीय स्टैट बैंक अपनी स्कीमो से जनहित में लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिसमे प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 436रूपये में दो लाख रुपए का बीमा,सुरक्षा बीमा की वार्षिक प्रीमियम सिर्फ बीस रुपए में दो लाख का दुर्घटना बीमा ,अटल पेंशन योजना,18 से 40 वर्ष के लोगो की 210से 1454 रूपये मासिक किस्त पर कोई दुर्घटना होने पर आठ लाख पचास हजार रुपए का लाभ उनके नामनी को प्रदान किया जायेगा। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन,व्यक्तिगत लोन, वाहन लोन,स्वरोजगार हेतु छोटी से बड़ी लोन आसान किस्तों में प्रदान करने की सुविधा है।जिससे महिलाओं, पुरूषों को आत्मनिर्भर होने सुविधा प्रदान होगी।भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है।इस दौरान एल डी एम रवि कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक सदर राहुल रंजन,विभागाध्यक्ष कला संकाय प्रो हरीश शर्मा,मृत्युंजय मिश्रा निदेशक एस बी आई आर.से.टी विवि शाखा प्रबंधक अंकित त्रिपाठी, डा जय सिंह यादव, डा सच्चिदानंद चौबे डा मनीष शर्मा, डा मनोज, डा ज्ञानेंद्र सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।