बढ़नी: समूह की महिलाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
कर्सर.............राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से मैट में चयनित महिलाओं का हुआ प्रशिक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
बढ़नी/ सिद्धार्थनगर। ब्लॉक सभागार में मैट में चयनित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें ब्लॉक के 35 ग्राम पंचायत से मैट में चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। ए०पी०ओ० द्वारा मनरेगा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा बहुत ही योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिला अहम भूमिका निभाएंगी। तकनीक सहायक हरिश्चंद्र एवं जेई विजय कुमार चौधरी द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने मैट के कार्याे को लेकर जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं की प्रश्नों का समाधान बड़ी शालीनता से किया गया।अगले दिन की प्रशिक्षण की रूप रेखा से अवगत कराया गया। अन्त में खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह द्वारा प्रथम दिन के प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस मौके पर एन आर एल एम के ब्लाक मिशन प्रबंधक उमेश कुमार भरद्वाज, कमलेश बेनवंशी, अमित कुमार,कम्प्यूटर आपरेटर राजेश कुमार, राकेश, राममूरत यादव, संजय कुमार,मंगेश कुमार आदि मौजूद रहे।