बस्ती : चार सीट लगे शौचालय का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। रुधौली विकास क्षेत्र के धन्सा ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में एक साथ चार टॉयलेट सीट बिना दरवाजों के दिखाई पड़ रही है जिसको लेकर ग्राम पंचायत समेत स्थानीय लोगों द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा किए गए बड़े गोलमाल की आशंका व्यक्त की जा रही है लेकिन जब इसके संबंध में संबंधित ग्राम प्रधान शशिकला व एडीओ पंचायत शैलेन्द्र मणि से बातचीत की गई तो इसका सच कुछ और ही सामने निकला। विकासखंड रुधौली की ग्राम पंचायत धन्सा में लगभग सात लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया।
जिसमे ग्रामीणों के नहाने के लिए चार स्नानागार, शौच आदि की व्यवस्था के लिए एक कमोड सहित चार शौचालय तथा बची हुई जगह में आवश्यकतानुसार चार बेबी फ्रेंडली टॉयलेट बनवाए जाने थे लेकिन निर्माण के जिम्मेदारों द्वारा सामान्य टॉयलेट सीट लगा कर छोड़ दिया गया और उसी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसका जायजा एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत द्वारा लिया गया खंड विकास अधिकारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस संबंध में विकासखंड के एडीओ पंचायत शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण में विकास खंड के पूर्व बीडीओ सुनील कुमार कौशल तथा एडीओ पंचायत दयाराम द्वारा तत्कालीन सचिव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन उसके तुरंत बाद ही उनका स्थानांतरण हो गया। सामुदायिक शौचालय में पाई लापरवाही को तत्काल रुप से निर्देशित कर सही कराया जा रहा है।