प्रतापगढ़ : विवाहिता की मौत, पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
दैनिक बुद्ध का संदेश
प्रतापगढ़। आशापुर की रहने वाली विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। फतनपुर थाना क्षेत्र के नौडेरा के रहने वाले ओम प्रकाश शर्मा की बेटी स्वाती की शादी अंतू क्षेत्र थाना क्षेत्र के आशापुर निवासी शत्रुघन लाल के बेटे केशरीलाल शर्मा उर्फ शिवम् के साथ दो वर्ष पहले की थी। स्वाती अपने कमरे में साड़ी का फंदा छत के चूल्हे में डालकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटना की सूचना पर पिता ओमप्रकाश व भाई मनीष भी मौके पर पहुंच गए।
पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता के भाई मनीष ने अंतू पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर पति केशरी, ससुर शत्रुघ्न व सास, ननद ने मिल कर बहन स्वाती की हत्या करके आत्महत्या का स्वरुप देने के लिए गले में फंदा डाल कर लटका दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस चारों लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया है कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।