गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बलरामपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से ध्वासत

मैरिज मृग मारीचिका की तरह भटकने को मजबूर

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। जनपद के पचपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति अत्यंत खराब है कहने को तो 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराती है पर कहानी ठीक इसके उल्टा है रात 8.00 बजे के बाद दूर दराज से आने वाले गंभीर मरीजों को बड़े प्रयास के बाद ही चिकित्सालय में लिया जाता है।

जबकि ज्यादातर मरीजों को सुबह ओपीडी में आने की बात कह कर टाल दिया जाता है अगर चिकित्सालय में कोई मरीज भारती भी हो जाता है। तो ज्यादातर दवाइयां उसे बाहर से लाना पड़ता है चिकित्सालय में स्वच्छता भी भगवान भरोसे है ऐसे में जनता को सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजनाओं की बात सिर्फ हवा हवाई है जिले के सक्षम अधिकारी भी ऐसे मामलों में कोई कार्यवाही नहीं करते ऐसे में मरीज कहां जाये और किस से बात करें सबसे ज्यादा खराब स्थिति गर्भवती और प्रसुताओं की होती है इस भीषण गर्मी के बावजूद वार्ड के पंखें बंद रहते हैं इस पर मुख्य चिकित्साअधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा विद्युत कटौती के कारण ऐसा होगा अब अगर यही स्थिति रहेगी तो कोई मरीज कैसे चिकित्सालय में जाने की हिम्मत करेगा यहां के पैथोलॉजी की स्थिति भी बहुत खराब है सुबह 10.00 बजे के बाद स्टॉप आना और समय से पैथोलॉजी बंद कर देना आम बात है।

Related Articles

Back to top button