उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
कपिलवस्तु : 639 पैकेट नेपाली सिगरेट के साथ युवक धराया
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अलीगढ़वा में सीमा पर एसएसबी के जवानों ने गस्त के दौरान 639 पैकेट नेपाली सिगरेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार देर रात्रि जवान सीमा पर गस्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक बोरी में रखकर सीमा पार किया। जवानों ने उसको रोक कर तलाशी लिया। जिसमे सिगरेट भरा दिखाई दिया। जिसे कैंप लाकर पूछताछ किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान इजहार अहमद पुत्र अब्दुल कलाम निवासी देवियापुर, पिपरसन थाना मोहाना के रूप में हुई। सिगरेट के साथ युवक को कस्टम कार्यालय ककरहवा भेज दिया गया। गिरफ्तारी में देवांशु कुमार, राम बाबू शुक्ला, राकेश प्रसाद शामिल रहे।