उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : मैरुण्ड गाँव के महिलाओं को डिग्निटी किट का वितरित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। तहसील सदर के राजस्व ग्राम धौरीकुइयां के गुदराही एवं भलुहा में लगभग 240 से अधिक महिलाओं एवं किशोरियों को सदर विधायक श्री श्याम धनी राही एवं तहसीलदार सदर रामऋषि रमन के द्वारा डिग्निटी किट वितरित किया गया।
किट में ढक्कन सहित बाल्टी,मग्गा, साबुन,डिस्पोजल बैग, तौलिया, सूती कपड़ा आदि सामग्री शामिल है।पशुपालन विभाग द्वारा भी ग्राम गुदराही में गाय, भैस, बकरियों के लिए भी दवा का वितरण किया गया। अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी अरूण प्रजापति, राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी, लेखपाल विमल किशोर यादव,राजन चौधरी,अखिलेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।