गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पांच सितंबर को लखनऊ में धरना देंगे शिक्षा मित्र

धरना प्रदर्शन की तैयारी के लिए सौंपी जिम्मेदारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर/सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बर्डपुर ब्लाक की बैठक शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र और हुई। जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि आगामी पांच सितंबर को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। कहा कि संगठन की ओर से स्थायीकरण होने तक हमे सामान कार्य, सामान वेतन लागू किया जाय। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं। विद्यालय में शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी अल्प मानदेय दिया जा रहा हैं। सामान कार्य, सामान वेतन समेत ईएल, सीएल, चिकित्सा अवकाश, प्रसूता अवकाश नहीं दिया जा रहा है। लंबे समय पर अवकाश लेने पर मानदेय में कटौती की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यदि इस संघर्ष के दौरान अपेक्षित सुविधाओं सहित आर्थिक मजबूती के लिए सरकार द्वारा कदम नहीं उठाया जाता तो सफलता के लिए पांच सितंबर को लखनऊ में ऐतिहासिक संघर्ष करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष लवकुश ने कहा कि शिक्षा मित्रो से सम्पर्क करके लखनऊ चलने की तैयारी शुरू कर दे। इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई होगी। इस अवसर पर दीपेंद्र चौधरी, मनोहर यादव, बाबुद्दीन, रोशन लाल, शिवकरन, देवेंद्र, हेमंत कुमार, शैलेन्द्र प्रकाश, फैसला, राजेन्द्र प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, नीरज, दिलीप कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button