भिटौली : सुपर-30 परीक्षा 12 मार्च को, गरीब मेधावियों के लिए वरदान साबित
परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को डॉक्टर और इंजीनियरिंग की तैयारी निःशुल्क-उपेंद्र मिश्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
भिटौली,महराजगंज। दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा में सुपर 30 द्वितीय चरण की परीक्षा 12 मार्च को होगी। दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के प्रबंध निदेशक उपेंद्र मिश्र ने बताया कि इस परीक्षा में चयनित गरीब व मेधावी अभ्यर्थियों को डॉक्टर/इंजीनियर की परीक्षा छम्म्ज्/श्रम्म् में चयन (प्रवेश) होने तक आवास, भोजन, अकादमिक आदि सभी शिक्षण निश्शुल्क होगा।
परीक्षा की प्रक्रिया व शर्ते निम्न प्रकार हैं-छात्र वर्तमान सत्र में कक्षा- 6, 7, 8, 9, 10, 11 व 12 में अध्ययनरत होना चाहिए ।ैन्च्म्त्-30 परीक्षा में छात्र को सफल होने हेतु कैटेगरी के अनुसार निम्न अंक प्राप्त करना होगा-सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम 75ःैब् हेतु 65ः ैज् हेतु 60ः,दिव्यांग हेतु 50ः द्वितीय चरण की परीक्षा का तिथि-12-03-2023-रविवार समय-12.00 से 01.30 अपराह्न रिजल्ट की घोषणा-12-03-2023 अपराह्न 05.00 तक। छात्र का अंतिम रूप से चयन लिखित व साक्षात्कार परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट की कट ऑफ द्वारा की जाएगी। परीक्षा में सफल सभी कक्षाओं (6-12) के अभ्यर्थियों की मौखिक परीक्षा दिनांक-19-03-2023 से 25-03-2023 तक दिन में प्रातः 10 से सायं 4.30 तक जारी रहेगी। तथा उक्त दोनों परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 27-03-2023 को अंतिम रूप से जारी की जाएगी।