सिद्धार्थनगर : छठ पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनूठा अभियान
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग नौगढ़ नगर द्वारा नगर के सभी घाटों जमुवारनाला, बाल्मीकि नगर काली मंदिर स्थित घाट व मधुकरपुर आदि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय, काढा, बिस्किट की व्यवस्था की गई साथ ही मेडिकल कैम्प भी लगाया गया। जहां कल सायं काल और आज सुबह श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रकाश व नगर व्यवस्था प्रमुख नंदलाल रस्तोगी द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभकामनाएं देते हुए। छठी मैया से सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता की कामना की गई। उक्त अवसर पर सदर विधायक श्याम धनी राही, सह जिला कार्यवाह अविनाश जयसवाल, सहनगर संघचालक मुरलीधर अग्रहरी नगर कार्यवाह ओंकार नाथ पांडेय, नगर संपर्क प्रमुख रणजीत चौधरी, नगर प्रमुख धनंजय रस्तोगी, सह नगर कार्यवाह अंकित त्रिपाठी, नगर प्रचारक अभय व राम नारायण सह नगर शारीरिक प्रमुख सुरेश रैना व नगर प्रचार प्रमुख योगेश कुमार श्रीवास्तव समेत अनेक कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।