गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सोनौली: बैजू यादव बने समाजवादी युव जन सभा के प्रदेश सचिव

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनौली/महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सनौली के भावी चेयरमैन बैजू यादव को आज समाजवादी पार्टी ने समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव नामित किया गया है।

समाजवादी पार्टी ने बैजू यादव से यह आशा की है की वह पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का वाह संगठन को अधिक बल वह गति प्रदान करेंगे। बैजू यादव को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव बनते ही उनके चाहने वालों के तरफ से बधाई का तांता लगा हुआ है। इसी बधाई के क्रम में आदर्श नगर पंचायत सुनौली वार्ड नंबर 9 सुभाष नगर के सभासद करम हुसैन ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया और असर करम हुसैन ने कहा आप जैसे युवाओं का समाजवादी पार्टी में ह्रदय से अंत पटल से स्वागत किया जाता है और यह आशा व्यक्त की है की वह इस पद का पूरी इमानदारी से निष्ठा पूर्ण तरीके से निर्वाहन करेंगे। बधाई देने वालों में मैनुद्दीन शाह आलम, बृजेश यादव,फिरोज खान राजेंद्र विश्वकर्मा, नियाज अहमद राममिलन, अलाउद्दीन, जितेंद्र यादव नंदकिशोर यादव गिरजेश मद्धेशिया सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button