गोरखपुर : चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शत प्रतिशत रहा परिणाम
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। नगर पंचायत गोला के अतरौरा में स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का हाई स्कूल 2033-24 सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिस समय आर्यन गुप्ता 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे वही करन यादव 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। तथा लक्ष्मी गुप्ता 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक एके श्रीवास्तव और प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने स्कूल के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए सभी को बधाई दी।
और आगे कहा कि अभिभावकों के अटूट विश्वास एवं सहयोग से विद्यार्थियों की नियमित कठोर मेहनत और शिक्षकों के समर्पण से यह संभव हो सका है हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर आरएस प्रसाद आरपी श्रीवास्तव अमर दास मनीष गुप्ता पंकज मोदनवाल किरन श्रीवास्तव मालती मौर्या अर्चना दुबे सोनाली गुप्ता प्रेरणा जायसवाल अरविंद श्रीवास्तव राजा राम मौर्या धर्मेंद्र राय पूजा यादव खुशबू मद्धेशिया संदीप कुमार पुर्णिमा शालिनी मोदनवाल अंजली यादव कमलेश कुमार दास बृजलाल यादव अविनाश रेनू यादव सहित आदि लोगों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।